फिल्म 'टॉक्सिक' में सुपरस्टर यश की बहन का किरदार निभाएंगी करीना कपूर- रिपोर्ट
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
अभिनेता यश पिछले काफी समय से अपनी फिल्म 'टॉक्सिक' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म के निर्देशन की कमान गीतू मोहनदास ने संभाली है। अफवाहों का बाजार गर्म है कि यश के साथ 'टॉक्सिक' में करीना कपूर काम करती नजर आ सकती हैं। हालांकि, कुछ दिन पहले करीना की टीम ने इन खबरों को अफवाह बताया था। टाइम्स नाउ की नई खबर के अनुसार, करीना 'टॉक्सिक' में यश की बहन का किरदार निभाएंगी।