कार्तिक आर्यन ने बताई सारा अली खान के साथ वायरल हो रही तस्वीर की सच्चाई
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही थी जिसमें कार्तिक और सारा एक-दूसरे से बातें करते नजर आ रहे थे। अब सिद्धार्थ कनन से बातचीत में उन्होंने बताया कि वह सारा के साथ क्यों देखे गए। उन्होंने कहा, "हम दोनों इत्तेफाक से एक ही जगह पर थे। वहां बहुत से लोग फोटो खींच रहे थे। मैं तो हैरान हूं कि एक-दो फोटो ही आई हैं।'उन्होंने सारा के साथ कोई फिल्म करने की खबर का भी खंडन किया।