कृति सेनन और उनकी बहन ने दी दिवाली की पार्टी, कई फेमस b-town celebs पहुंचे
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
अभिनेत्री कृति सेनन और उनकी बहन नुपूर सेनन ने परिवार और दोस्तों के लिए दिवाली पार्टी होस्ट की। पार्टी में फेमस सितारे शामिल हुए। कृति ने दीवाली पार्टी के लिए डार्क ग्रीन की ड्रेस चुनी थी, जिस पर गोल्डन वर्क किया गया था। वहीं नूपुर सेनन रेड कलर की हैवी जरदोजी की कढ़ाईदार ड्रेस में दिखाई दीं। हाल ही में कृति की फिल्म भेड़िया का ट्रेलर भी रिलीज़ हुआ है।
