अजय देवगन को ट्रोल करने के चक्कर में केआरके खुद हुए ट्रोल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
केआरके ने हालिया ट्वीट किया, 'अजय देवगन अपनी चौथी फिल्म भोला का निर्देशन कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने 3 फिल्मों का निर्देशन किया और सभी डिजास्टर साबित हुईं। फिल्म भोला तमिल फिल्म कैथी की रीमेक है, जो सुपरफ्लॉप रही थी।' केआरके अब ट्रोल्स के निशाने पर हैं क्योंकि कैथी हिट रही। फिल्म का बजट 25 करोड़ था और इसने 110 करोड़ कमाए। इसलिए यह बॉक्स ऑफिस पर हिट थी।
