2019 यौन शोषण मामले में मुंबई पुलिस की गिरफ्त में केआरके
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: bkcfeed
2019 यौन शोषण मामले में केआरके को वर्सोवा पुलिस ने गिरफ्तार किया। एक युवती ने केआरके पर पुलिस को बताया कि केआरके से वह एक हाउस पार्टी में मिली। जहां केआरके ने खुद को प्रोड्यूसर बताया और फिल्म ऑफर की। जब वह केआरके से मिलने घर गई तो केआरके ने उसके ऑरेंज जूस में नशीला पदार्थ मिला दिया और बेहोशी की हालत में उसके साथ जबरदस्ती की। केआरके 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है।
