कुणाल कामरा को Spicejet-IndiGo-Air India ने किया बैन, अर्नब गोस्वामी पर की थी छींटाकसी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
पत्रकार अर्नब गोस्वामी पर फ्लाइट में छींटाकसी करने के बाद Spicejet-IndiGo-Air India और एक बस सर्विस ने कॉमेडियन कुणाल कामरा को बैन किया। इंडिगो ने कामरा को 6 महीने और एयर इंडिया ने अगले आदेश तक यात्रा करने से बैन किया। कुणाल और अर्नब एक ही फ्लाइट में मुंबई से लखनऊ जा रहे थे। इस विवाद पर सियासत गर्म हुई। कांग्रेस ने कामरा पर लगे इस बैन की निंदा की।
