लीना ने बीजेपी के लिए कही ये बात, नए फोटो में धूम्रपान करते दिखे थिएटर कलाकार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
"काली" पोस्टर विवाद के बीच लीना ने एक फोटो शेयर करके बीजेपी के लिए कहा, 'बीजेपी की पे-रोल पर रखी ट्रोल आर्मी को नहीं पता कि लोक थिएटर कलाकार प्रदर्शन के बाद कितना शांत रहते हैं। यह मेरी फिल्म से नहीं है। यह रोजमर्रा के ग्रामीण भारत से है जिसे ये संघ परिवार अथक नफरत और धार्मिक कट्टरता से नष्ट करना चाहते हैं। भारत कभी हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता।'
