मर्लिन मैनसन पर नया मामला दर्ज, महिला बोली- 1990 के दशक में नाबालिग थी, तब बार-बार यौन शोषण किया
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: dailymail
मर्लिन मैनसन के खिलाफ एक महिला ने मुकदमा दायर कराया। उसका दावा है कि 1990 के दशक में जब वह नाबालिग थी, तब गायक ने बार-बार उसका यौन उत्पीड़न किया। बता दें, मैनसन पर उनकी पूर्व असिस्टेंट ऐश्ली वॉल्टर, मॉर्गन स्मिथलाइन, एक्ट्रेस इवान रैचल वुड और 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में काम कर चुकीं एक्ट्रेस एजमी बीआनको के सहित 15 महिलाओं ने मर्लिन मैनसन पर रेप करने के आरोप लगाए हैं।
