22 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गई मशहूर टीवी एक्ट्रेस
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: zeenews
कन्नड़ टीवी का रियलिटी शो 'प्याटे हुदुगीर हैली लाइफ' जीतने वाली मेबीना माइकल की मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। दरअसल घटना तब हुई जब एक्ट्रेस अपने होमटाउन मादिकेरी जा रही थी, तब कर्नाटक के देवीहल्ली के पास मादिकेरी के रास्ते में ही उनकी कार की एक ट्रैक्टर से टक्कर हो गई, जिसमें मेबीना और उनके दोस्त हादसे के शिकार हो गए, लेकिन इलाज के दौरान एक्ट्रेस जिंदगी की जंग हार गईं।
