Spotify पर माइली साइरस ने किया कारनामा, एक हफ्ते में रिकॉर्ड 10 करोड़ से अधिक बार सुना गया ये सॉन्ग
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: gulf today
हॉलीवुड सिंगर माइली साइरस के "Flowers" ने स्पॉटिफाई पर नया रिकॉर्ड बनाया। यह सॉन्ग स्पॉटिफाई पर एक हफ्ते में रिकॉर्ड 10 करोड़ से अधिक बार सुना गया। 12 जनवरी को सॉन्ग अपलोड हुआ। उसके बाद से अब तक इसे 10,18,38,799 बार सुना गया। Spotify के आर्टिस्ट और लेबल पार्टनरशिप लीड जना कॉफ़ी ने कहा, "एक ही हफ्ते में Flowers को सबसे ज्यादा स्ट्रीम का रिकॉर्ड तोड़ते हुए देखना अविश्वसनीय है।"
