ऑस्कर के लंच में एमएम कीरावनी, गुनीत मोंगा और शौनक सेन ने की शिरकत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Instagram
95वें ऑस्कर के लंच में भारत से एमएम कीरावनी, गुनीत मोंगा और शौनक सेन शामिल हुए। बेवर्ली हिल्टन होटल में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुए सितारे इस लंच में पहुंचे। कार्यक्रम में स्टीवन स्पीलबर्ग, रोजर डीकिन्स, जस्टिन हर्विट्ज, टॉम क्रूज, मिशेल विलियम्स, सारा पोली, रियान जॉनसन, मैरी जोफ्रेस, डायने वॉरेन, ब्रैंडन फ्रेजर, हांग चाऊ, ऑस्टिन बटलर, के हुई क्वान और पॉल मेस्कल भी उपस्थित थे। इस दौरान सभी की एक ग्रुप फोटो भी ली गई।
