47 साल की हुईं मोनिका बेदी, जब जेलर ने अबू सलेम की गर्लफ्रेंड से की ऐसी हरकत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Facebook
आज मोनिका बेदी 47वां जन्मदिन मना रही हैं। वह अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम की गर्लफ्रेंड रहीं। 2005 में अबू सलेम के साथ वह गिरफ्तार हुईं। उस दौरान भोपाल सेंट्रल जेल में जब वह बंद थीं तो जेलर पुरुषोत्तम सोमकुंवर एक्ट्रेस की काफी मदद करता था। लेकिन उसने एक्ट्रेस के बाथरुम में एमएमएस के इरादे से कैमरे लगवाए थे। जांच में जेलर दोषी पाए गए और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
