Yahoo 2020 Year in Review: इस साल सुशांत और रिया हुए सबसे ज्यादा सर्च
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Yahoo 2020 Year in Review लिस्ट जारी हुई। 2020 में लोगों ने सबसे ज्यादा सुशांत सिंह राजपूत को ही ऑनलाइन सर्च किया। Yahoo ने सुशांत को इस साल इंडिया की मोस्ट सर्च सिलेब्रिटी का दर्जा दिया। फीमेल कैटेगरी में रिया चक्रवर्ती का नाम सबसे ऊपर है। पीएम मोदी दूसरे पायदान पर हैं। अमिताभ, अक्षय, सलमान, इरफान खान, ऋषि कपूर भी काफी सर्च हुए। सोनू सूद 'हीरो ऑफ द ईयर' रहे।