
Image Credit: Aaj tak
जसलीन बनने वाली थी अनूप जलोटा के बच्चे की माँ
Shortpedia
Content Teamभजन गायक अनूप जलोटा और उनकी गर्लफ्रेंड जसलीन इन दिनों कलर्स टीवी के शो बिग बॉस में शामिल होने गए हैं. लेकिन बाहर उनकी जिंदगी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. उनकी एक करीबी मित्र और मॉडल अनीषा सिंह शर्मा ने बताया कि जसलीन अनूप के बच्चे की मां बनने वाली थी लेकिन फिर अनूप के मना करने पर जसलीन ने बच्चे को गिरा दिया था. अनीशा के इस खुलासे के बाद जसलीन और अनूप के रिश्ते पर अब पक्की तरीके से मुहर लग चुकी है