बेटी की फरमाइश पर मां ने गाया गाना, सोनू सूद ने दे डाला फिल्म में गाने का ऑफर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
सोनू सूद ने एक वीडियो रिट्वीट किया, जिसमें एक महिला अपनी बेटी की फरमाइश पर एक गाना गाती दिख रही है। वीडियो देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह महिला किसी सधे हुए गायक की भांति गाना गा रही है। महिला जो गाना गा रही है। वह लता मंगेशकर द्वारा गाया गया गाना "मेरे नैना सावन भादो" है। सोनू सूद ने लिखा, "नंबर भेजिए, मां फ़िल्म में गाना गाएगी।"
