सिनेमाघरों में 16 सितंबर को सिर्फ 75 रुपये में मिलेगी मूवी टिकट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Rolling stone
अमेरिका में सिनेमाघरों ने घोषणा की थी कि वे अपने ‘नेशनल सिनेमा डे’ यानी 3 सितंबर को लगभग 239 रुपये की कीमत पर मूवी टिकट देंगे। इसके बाद, मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और देश भर के सिनेमाघरों ने भी 16 सितंबर को भारत में ‘राष्ट्रीय सिनेमा दिवस’ मनाने और 75 रुपये में टिकट देने का फैसला किया। फिलहाल पूरे एनसीआर में टिकट की औसत कीमत 200-300 रुपये के बीच है।
