'मिसेज अंडरकवर' ट्रेलर: दिन में हाउसवाइफ तो रात में अंडरकवर एजेंट बनीं राधिका आप्टे
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: youtube
राधिका आप्टे की फिल्म 'मिसेज अंडरकवर' का ट्रेलर आज रिलीज़ हुआ। ट्रेलर में राधिका ऐसी महिला के किरदार में हैं, जो दिन में तो हाउसवाइफ और रात को अंडरकवर एजेंट बनकर गुंडों का मुकाबला करती है। 'मिसेज अंडरकवर' में राजेश शर्मा और सुमित व्यास नज़र आएंगे। इसे Zee5 पर 14 अप्रैल को प्रीमियर किया जाएगा। ट्रेलर में राधिका एक्शन मोड में सड़कों पर गुंडो को पीटती नज़र आ रही हैं।
