अभिनेता-निर्देशक प्रताप पोथेन का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Dtnext
बहुभाषी अभिनेता-निर्देशक 70 वर्षीय प्रताप पोथेन का हृदय गति रुकने से निधन हुआ। उनकी पत्नी अमला पोथेन ने बताया कि "नींद में ही उनका निधन हो गया"। तमिल और मलयालम फिल्में देने वाले प्रताप के परिवार में अब पत्नी और बेटी हैं। वरिष्ठ अभिनेता-निर्देशक अपनी अनूठी संवाद अदायगी के लिए जाने जाते थे और उन्होंने कमल हासन सहित कई सितारों के साथ तमिल और मलयालम फिल्मों में अभिनय किया था।
