इस दिन ओटीटी पर आएगी 'मुंबईकर', दिखेगा विक्रांत मेसी और विजय सेतुपति का जलवा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: News18
विक्रांत मैसी और विजय सेतुपति की फिल्म 'मुंबईकर' ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। संतोष सिवन द्वारा निर्देशित, मुंबई में सेट की गई यह फिल्म आपस में जुड़ी हुई जिंदगियों को उजागर करेगी जो 24 घंटों के भीतर एक बड़े बदलाव से गुजरती हैं। ज्योति देशपांडे और रिया शिबू द्वारा निर्मित, फिल्म में रिधु हारून, रणवीर शौरी, तान्या मानिकतला और संजय मिश्रा भी हैं। फिल्म 2 जून को रिलीज़ होगी।
