"सतीश कौशिक को मेरे पति ने दिया होगा जहर", दोस्त की पत्नी ने जताया शक
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
अभिनेता सतीश कौशिक के आकस्मिक निधन से लोग अभी भी शोक में हैं। 9 मार्च को सतीश की मौत की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया था। शनिवार को मामले में नया मोड़ तब आया, जब उस फार्महाउस से कुछ आपत्तिजनक दवाइयां बरामद हुईं, जहां सतीश रुके हुए थे। अब फार्महाउस के मालिक विकास मालू की दूसरी पत्नी ने शक जाहिर किया है कि हो सकता है उनके पति ने सतीश को जहरीला पदार्थ दिया हो।