नवाज बोले, "अब मेरा मन भर गया है, अगर 25 करोड़ भी मिलें तो भी छोटे रोल्स नहीं करूंगा"
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हालिया एक इंटरव्यू में कहा कि, "मैंने अपने करियर में बहुत छोटे रोल्स किए हैं और अब मेरा मन भर गया है।" बकौल नवाज, "अब तो कोई मुझे 25 करोड़ रुपये भी दे तो भी मैं छोटा रोल नहीं करूंगा। मुझे लगता है कि पैसा और शोहरत आपके काम का फल होता है।" बता दें, नवाज को मुन्नाभाई एमबीबीएस में जेबकतरे तक के रोल मिले थे।
