Alexa पर अब अमिताभ बच्चन देंगे आपके सवालों के जवाब
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Amazon India
भारत के पहले सेलिब्रिटी वॉयस फीचरिंग के तहत अमिताभ बच्चन आज से एलेक्सा पर उपलब्ध हो चुके हैं। इसके जरिए आप अमिताभ से बात कर सकते हैं। यूजर्स अब अमिताभ की आवाज को ईको स्मार्ट डिस्प्ले और स्पीकर्स में जोड़ सकते हैं। फिलहाल ये फीचर सिर्फ एंड्रॉयड पर ही काम करेगा। अपने इको डिवाइस पर फीचर को एक्टिवेट करने के लिए, हर साल 149 रुपये की इंट्रोडक्ट्री कीमत चुकानी होगी।
