नूपुर सेनन करेंगी टॉलीवुड डेब्यू, पैन इंडियन है फिल्म, दिखेगा साउथ का ये एक्टर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Instagram
नूपुर सनन रवि तेजा की फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' के साथ पैन इंडिया डेब्यू करेंगी। उन्होंने हालिया एक इंटरव्यू में रवि तेजा को विनम्र शख्सियत बताया। उन्होंने यह भी कहा कि वह कई बॉलीवुड अभिनेताओं की तुलना में बेहतर हिंदी बोलते हैं। वामसी द्वारा निर्देशित, यह एक्शन-थ्रिलर 1970 में सेट है और अभिषेक अग्रवाल द्वारा निर्मित है। रवि तेजा की पिछली फिल्में जैसे 'धमाका', 'क्रैक' और 'खिलाड़ी' ब्लॉकबस्टर रही हैं।
