Oscars 2023: Brendan Fraser बेस्ट एक्टर तो Michelle Yeoh बेस्ट एक्ट्रेस, 'Everything Everywhere All At Once' बनीं बेस्ट फिल्म
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
ऑस्कर 2023 में ब्रेंडन फ्रेजर बेस्ट एक्टर तो मिशेल योह बेस्ट एक्ट्रेस रहीं। 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स' बेस्ट फिल्म बनी। RRR के 'नाटू नाटू' गाने को बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का खिताब मिला। बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड Daniel Kwan और Daniel Scheinert को Everything Everywhere All At Once के लिए मिला और इसी फिल्म के लिए Paul Rodgers को बेस्ट फिल्म एडिटिंग का ऑस्कर मिला। जबकि 'The Boy, the Mole, the Fox and the Horse' बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म बनी।
