पाकिस्तानी अभिनेता कवि खान का कनाडा में निधन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Daily Pakistan
दिग्गज पाकिस्तानी अभिनेता कवि खान का 80 वर्ष की उम्र में निधन हुआ। 5 मार्च को निधन के वक्त वह कनाडा में थे। जहां उनका इलाज चल रहा था। खबरों के मुताबिक, वह कैंसर से पीड़ित थे। उनके बेटे अदनान कवि ने निधन की पुष्टि की। अंतिम संस्कार 6 मार्च को कनाडा में हुआ। फिसार, लाहौरी गेट, मुट्ठी भर मट्टी, सिंड्रेला और दूर-ए-शहवार जैसे टीवी सीरियल्स में वह दिखे थे।
