आज 46 साल के हुए पकंज त्रिपाठी, कभी होटल में कुक की नौकरी की, कभी नाटकों में बने लड़की
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Indian Express
आज अभिनेता पकंज त्रिपाठी का जन्मदिन है। बीते 18 सालों में वह अब तक 520 फिल्में, 65 टीवी शो, 7 वेब सीरीज कर चुके हैं। इस दौरान उन्हें एक नेशनल अवॉर्ड भी मिला। उनका मिर्जापुर के कालीन भईया और सेक्रेड गेम्स के गुरुजी का कैरेक्टर लोगों के जहन में बसा है। उन्हें 2004 में फिल्म रन में छोटा-सा रोल मिला। उन्हें असली पहचान फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर से मिली थी।
