यशराज फिल्म्स की टैलेंट शाखा से परिणीति चोपड़ा का टूटा नाता
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: bollywood hungama
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा का नाता अब यशराज फिल्म्स से टूट गया। आपको बता दें कि कंपनी की प्रचार शाखा के लिए काम करते समय फिल्म 'जब वी मेट' के किरदार गीत की नकल करने का एक वीडियो टेप देखकर निर्माता आदित्य चोपड़ा ने उन्हें अपनी कंपनी की फिल्म 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' में हीरोइन बनाया था। लेकिन, पिछले 5 साल में रिलीज़ उनकी सारी फिल्में लाइन से फ्लॉप रही हैं।
