उद्धव के बचाव में पवार बोले- बीएमसी ने तोड़ा कंगना का दफ्तर, फडणवीस का सवाल- दाऊद पर मेहरबानी क्यों?
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
शरद पवार अब उद्धव सरकार के बचाव में आए। पवार बोले- कंगना का दफ्तर बीएमसी ने तोड़ा। राज्य सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं थी। इस पर पवार को घेरते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा- कंगना रणौत के मुद्दे को शिवसेना ने बेवजह तूल दे दी है। वो कोई राजनेता नहीं हैं। आप दाऊद के घर को तोड़ने के लिए नहीं जाते हैं लेकिन आपने उनके दफ्तर को तोड़ दिया।'