लोकप्रिय 'विल्लुपट्टू' कलाकार सुब्बू अरुमुगम का निधन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: dinavaasal
लोकप्रिय 'विल्लुपट्टू' कलाकार सुब्बू अरुमुगम का निधन हुआ। वह 94 वर्ष के थे। पद्म श्री से सम्मानित अरुमुगम अपने पीछे पत्नी महालक्ष्मी, पुत्र गांधी और दो बेटियां भारती थिरुमगन और सुब्बुलक्ष्मी को छोड़ गए। 'विल्लुपट्टू' संगीतमय तरीके से कहानी कहने का एक प्राचीन कला है। यह ज्यादातर मंदिर उत्सवों के दौरान किया जाता है। तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अरुमुगम के निधन पर दुख जताया।
