प्रियंका ने हॉलीवुड में साइड रोल करने से किया साफ इंकार, मेकर्स से कही ये बात
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Firstpost
एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड में साइड रोल करने से साफ इंकार किया। उन्होंने कहा कि वह हॉलीवुड में स्टीरियोटिपिकल रोल नहीं करेंगी। बकौल प्रियंका, "पिछले पांच वर्षों में एक्टर्स की एक बड़ी मांग रही है, जो कहते हैं, 'हमें साइडकिक नहीं बनना।' मुझे पता है मैंने साइड रोल किया है। मैं वह नहीं करना चाहती थी। मुझे यह भी पता है कि मेरे तमाम सहयोगी ऐसा नहीं करना चाहते हैं।"
