x

कॉस्मेटिक सर्जरी पर राधिका आप्टे ने जाहिर किया गुस्सा, बोलीं- यह दोगलापन है

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Newsbyte

सिल्वर स्क्रीन एक ऐसी जगह है, जहां सितारों के काम से ज्यादा उनके लुक्स को तवज्जो मिलती है। लंबे समय से फिल्म जगत में यह बहस भी चल रही है कि कई बार महिला किरदारों को फिल्म में सिर्फ ग्लैमर के लिए रखा जाता है। ऐसे में कई बार ये कलाकार बेहतर दिखने के लिए सर्जरी कराते हैं। प्लास्टिक सर्जरी का चलन इन दिनों काफी बढ़ गया है। अभिनेत्री राधिका आप्टे ने अब इस पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।