28 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर आएगी राजकुमार और सान्या की 'हिट द फर्स्ट केस'
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'हिट द फर्स्ट केस' 15 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। अब फिल्म OTT पर उतरने के लिए तैयार है। यह फिल्म 28 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर आएगी। मंगलवार को नेटफ्लिक्स ने यह घोषणा की। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अब निर्माताओं को OTT पर फिल्म के लिए अच्छी प्रतिक्रिया की उम्मीद है।