गंभीर विषय पर चोट करती है रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'छतरीवाली', दमदार है ट्रेलर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Cinema express
रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'छतरीवाली' ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म यौन शिक्षा पर आधारित है। फिल्म में सुमीत व्यास, सतीश कौशिक, डॉली अहलूवालिया, राजेश तैलंग, प्राची शाह पंड्या और रीवा अरोड़ा भी हैं। तेजस प्रभा विजय देओस्कर द्वारा निर्देशित यह फिल्म Zee5 पर स्ट्रीम होगी। फिल्म में रकुल एक कंडोम फैक्ट्री में क्वालिटी कंट्रोलर का रोल अदा करती नजर आएंगी। यह फिल्म 20 जनवरी 2023 को रिलीज होगी।
