'शमशेरा' में डबल रोल में रनबीर, दोनों अवतारों में बाप-बेटे की भूमिका में दिखेंगे
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
रनबीर कपूर फिल्म 'शमशेरा' में डबल रोल में दिखेंगे। फिल्म में आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले अपने दोनों अवतारों में वो आपस में बाप-बेटे के रोल में दिखेंगे। बाप का नाम शमशेरा है। उसकी लंबी जुल्फें हैं। बेटे बल्ली के रोल में उनकी छोटी छोटी जुल्फें रखी गई हैं। रनबीर ने इसमें हार्डकोर एक्शन किया। उनका स्किन टोन भी टैन किया गया। एक्शन सीक्वेंस फिल्म सिटी में शूट हुए।