नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'कैट' में अंडरकवर डिटेक्टिव बनेंगे रणदीप हुड्डा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
रणदीप हुड्डा ने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा की। रणदीप नेटफ्लिक्स की रिवेंज-ड्रामा वेब सीरीज 'कैट' में दिखेंगे। जिसमें वो एक अंडरकवर डिटेक्टिव बनेंगे। फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर कर उन्होंने लिखा, "जब छिपने के लिए कुछ नहीं है तो आप कहां जाते हैं? मैं 'कैट' की घोषणा करने के लिए और अधिक उत्साहित नहीं हो सकता, जहां ड्रग्स, छल और खतरे एक साथ अराजकता को सुलझाने के लिए आते हैं।" सीरीज का डायरेक्शन बलविंदर सिंह करेंगे।