यूनाईटेड नेशंस की एनवायर्नमेंट बॉडी के एम्बेसडर पद से हटाए गए रणदीप हुड्डा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
रणदीप हुड्डा को यूनाईटेड नेशंस की एनवायर्नमेंट बॉडी के एम्बेसडर पद से हटाया गया। संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण संधि के तहत रणदीप फरवरी 2020 में ही 3 साल के लिए जंगली जानवरों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण के लिए एम्बेसडर बने थे। दरअसल, रणदीप हुड्डा मायावती पर भद्दा जोक कर विवादों में घिरे। उनके जोक को सेक्सिस्ट और जातिवादी बताया गया। साथ ही उनकी गिरफ्तारी की मांग भी हो रही है।