रणदीप हुड्डा का पलटवार, बोले- कांग्रेस की गोभी खोदने के लिए नहीं बनाई 'स्वतंत्र वीर सावरकर'
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
पर्दे पर अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीतने अभिनेता रणदीप हुड्डा अब निर्देशन क्षेत्र में भी कदम रखने के लिए तैयार हैं। अभिनेता जल्द ही अपनी फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' लेकर आ रहे हैं, जिससे वह पहली बार निर्माता और निर्देशक बन गए हैं। अब अभिनेता ने बताया कि लोगों के मना करने की वजह से ही उनमें इस फिल्म को करने की जिज्ञासा बढ़ी थी। साथ ही उन्होंने चुनाव लड़ने से भी साफ इनकार कर दिया।