यादों में शेष: शादीशुदा राज को दिल दे बैठी थीं स्मिता, लिव इन में रहने के बाद की शादी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
17 अक्तूबर 1955 को जन्मी दिवंगत अदाकारा स्मिता पाटिल का आज जन्मदिन है। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग और ड्रामे का शौक था। 1985 में उन्हें पद्मश्री मिला। 1982 में 'भीगी पलके' की शूटिंग के दौरान स्मिता और राज की मुलाकात हुई थी, जो बाद में प्यार में बदल गई। दोनों लिव इन में रहे। राज की पहली पत्नी नादिरा हैं। स्मिता से शादी के बाद प्रतीक का जन्म हुआ। उसी दौरान स्मिता चल बसीं।