रिया ने सारा पर लगाए साथ ड्रग्स लेने के आरोप
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
एनसीबी को दिए बयान में रिया चक्रवर्ती ने सारा अली खान का भी नाम लिया है। कबूलनामें में रिया ने लिखा है कि उन्हें सारा अली खान ने Marijuana और वोडका की पेशकेश की थी। एक चैनल को चार्जशीट मिली है। जिसके मुताबिक, रिया कहती हैं कि सारा अली खान अपने हाथ से गांजे की सिगरेट का रोल बनाया करती थीं। वो गांजे की ज्वाइंट उनके साथ साझा करती थीं।