ऋषि सिंह ने जीता इंडियन आइडल 13 का खिताब
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Jagran English
इंडियन आइडल सीजन 13 को ऋषि सिंह ने जीत लिया है। ऋषि सिंह ने फिनाले में सोनाक्षी कर, शिवम सिंह, चिराग कोटवाल, बिदिप्ता चक्रवर्ती और देवोस्मिता रॉय को पीछे छोड़ यह ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। ऋषि सिंह शो की शुरुआत से ही काफी लोकप्रिय हो गए थे, जिसके वजह से सोशल मीडिया पर पहले ही लोग दावा कर रहे थे कि वह शो में जरूर जीत हासिल करेंगे।
