'रजनीकांत को हुआ कोरोना' लिखकर ट्रोल हुए रोहित रॉय
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
रोहित रॉय ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया- 'रजनीकांत संक्रमित हैं और अब कोरोना को क्वारेंटाइन किया गया।' उन्होंने अगला पोस्ट किया- 'कोरोना की ऐसी-की-तैसी कर दें। काम पर लौटें तो सुरक्षित रहें। मास्क पहनकर रखिए। दिन में कई बार हाथ धोएं। वायरस हम पर तब तक हमला नहीं कर सकता, जब तक हम करने नहीं देंगे।' वहीं इस पोस्ट के बाद सुपरस्टार रजनीकांत के फैंस रोहित रॉय पर बरस पड़े।