RRR के 'नाटू नाटू' सॉन्ग ने जीता Oscar Award
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
एसएस राजमौली की 'RRR' फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' ने बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग के लिए Oscars अवॉर्ड जीता है। इस गाने को में म्यूजिक एमएम कीरवानी ने दिया है, चंद्रबोस ने इसे लिखा है, जबकि इसे काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने गाया है। प्रेम रक्षित ने डांस को कोरियोग्राफ किया। फिल्म में एक्टर राम चरण और एन.टी. रामा राव जूनियर ने इस गाने पर बेहद जबरदस्त डांस किया है।
