पैर छूकर सब्यसाची चौधरी ने गर्लफ्रेंड एंड्रिला शर्मा को दी अंतिम विदाई
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: instagram
मशहूर बंगाली एक्ट्रेस एंड्रिला शर्मा ने लंबे समय से ब्रेन स्ट्रोक के चलते 20 नवंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया। बता दें कि एंड्रिला मल्टीपल कार्डियक अटैक की वजह से जिंदगी की जंग हार गई। इसी बीच एंड्रिला शर्मा के अंतिम संस्कार से पहले उनके बॉयफ्रेंड सब्यसाची का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एंड्रिया के पैरों को किस कर उन्हें अंतिम विदाई देते नजर आ रहे हैं।
