जल्द 'नच बलिए 10' लेकर आ रहे सलमान खान, जज बनेंगी करिश्मा कपूर
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Newsbyte
डांस पर आधारित शो 'नच बलिए' को दर्शकों ने खूब सराहा है। अब तक इस शो के नौ सीजन आ चुके हैं। काफी समय से 'नच बलिए 10' को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। अब इस शो को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। कहा जा रहा है कि एक बार फिर सलमान खान इस शो को प्रोड्यूस करने वाले हैं। खबरों की मानें तो यह शो जल्द आएगा और इसमें दिग्गज अभिनेत्री करिश्मा कपूर जज की भूमिका निभाएंगी।