'किसी का भाई किसी की जान' का नया गाना 'येंतम्मा' रिलीज़
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: The Print
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का नया गाना 'येंतम्मा' रिलीज़ हुआ। गाने में सलमान के साथ तेलुगू सुपरस्टार वेंकटेश और राम चरण दक्षिण भारतीय परिधान में दिख रहे हैं। गाने को विशाल ददलानी और पायल देव ने गाया। इसे पायल ने कंपोज किया। फिल्म में पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल और सिद्धार्थ निगम भी हैं। फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी।
