सलमान ने Zee5 संग की 5 साल की डील, सबसे पहले आएगी ये फिल्म
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: bdnews24
सलमान खान ने Zee5 के साथ एक्सक्लूसिव सैटेलाइट राइट्स के लिए 5 साल की डील की है। जिसके तहत उनकी पहली फिल्म जो ओटीटी पर आएगी वो है- 'किसी का भाई किसी की जान'। इससे पहले Zee5 ने उनकी फिल्म 'राधे' को डिजिटली स्ट्रीम किया था। 'टाइगर 3' को डील से बाहर रखा गया। दरअसल, 'टाइगर 3' के लिए यशराज फिल्म्स पहले ही दूसरे प्लेटफॉर्म से डील कर चुका है।
