सारा अली खान आलोचनाओं से नहीं डरतीं, बोलीं- अब मैं मोटी चमड़ी की हो गई हूं
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
DNA को दिए इंटरव्यू में सारा ने कहा, "आप अच्छा पढ़ते हैं और आप बुरा भी पढ़ते हैं। आप अच्छाई का जश्न मनाते हैं और बुराई को अपने दिमाग में रखते हैं। मैं आलोचना से नहीं डरती। मुझे शोर से डर नहीं लगता है। कोई बात नहीं, सबका अपना-अपना नजरिया है।" उन्होंने कहा, "मेरे बारे में जो भी कोई बुरा बाेलता है, मैं उसे हल्के में लेती हूं। मैं बहुत सकारात्मक हूं, इसलिए आलोचनाओं से प्रभावित नहीं होती।"