सात्विक-चिराग ने इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीतकर रचा इतिहास
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने रविवार (18 जून) को जकार्ता में इंडोनेशिया ओपन 2023 का खिताब जीत लिया है। इसके साथ ही यह जोड़ी बैडमिंटन सुपर-1000 इवेंट का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय युगल जोड़ी बन गई है। विश्व नंबर-6 की सात्विक-चिराग की जोड़ी ने फाइनल में मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिका को सीधे गेम में हरा दिया।