फ्लॉप हुई 'सेल्फी', 'धाकड़' से तुलना पर कंगना ने करण जौहर पर कसा तंज
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: kannada prabha
अक्षय की 'सेल्फी' के फ्लॉप होने के बाद फिल्म की तुलना कंगना की 'धाकड़' से हो रही है। अब कंगना ने ट्वीट किया, 'करण जौहर की फिल्म ने 10 लाख रुपये भी नहीं कमाए, लेकिन मीडिया वाले न उनका नाम इस्तेमाल कर रहे हैं, न उनके प्रोडक्शन का नाम। जिस फिल्म से मेरा कोई लेना-देना नहीं, उसके फ्लॉप होने का कारण भी मुझे बताया गया। वाह भाई करण जौहर वाह।'
