KKR का Laphao Song लॉन्च, 2 साल बाद पर्दे पर नए हेयरलुक के साथ SRK की वापसी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
शाहरुख ने कोलकाता नाइट राइडर्स का फैन एंथम लॉन्च किया। एंथम में शाहरुख भी दिखे। शाहरुख की दो साल बाद पर्दे पर झलक देखने को मिली। एंथम का नाम Laphao है। एंथम में शाहरुख खान हुडी पहने नए हेयरस्टाइल में दिखे। एंथम को रैपर बादशाह ने परफॉर्म और कंपोज किया है। एंथम में शाहरुख खान और केकेआर प्लेयर्स दिख रहे हैं। लाफाओ का बंगाली भाषा में मतलब कूदना होता है।